Bikaner :परशुराम जन्मोत्सव आयोजन को लेकर विप्र फाउंडेशन बीकानेर की बैठक हुई आयोजित

आपणी हथाई न्यूज, आज दोपहर अन्नपूर्णा एजेंसी, सादुल कॉलोनी में विप्र फाउंडेशन बीकानेर की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री धनसूख जी सरस्वत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी भगवान परशुराम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन हेतु रूपरेखा तय करना था।

बैठक के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सचिव श्री भंवर जी पुरोहित ने कहा कि – “समाज के युवाओं का शिक्षित और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। आने वाले समय में हम काउंसलिंग के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, यही हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष श्री धनसूख जी सरस्वत, जिला अध्यक्ष श्री किशन जोशी तथा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज की एकता और गौरव को दर्शाने हेतु श्री परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन पूरे समाज के सहयोग से भव्य रूप से होना चाहिए।

शोभायात्रा की रूपरेखा श्री रवि कलवानी (संयोजक – आगाज़ परशुराम शोभा यात्रा) ने जानकारी दी कि “भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो गोकुल सर्किल से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पारीक चौक पर आरती के साथ संपन्न होगी। उन्होंने समस्त विप्र बंधुओं से शोभायात्रा में भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता:
संघठन महामंत्री श्री अमित व्यास, युवा अध्यक्ष पंकज पीपलवा, युवा प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा विजय पाइवाल, सौरभ सेवग नवनीत पारीक, एस.पी. उपाध्याय, महिला अध्यक्ष चन्द्रकला आचार्य,रामस्वरूप हर्ष,नारायण पारीक,कैलाश सारस्वत,अरविंद व्यास,अरुण कल्ला,रमेश उपाध्याय,नंदकिशोर गालरियाँ,रमेश जाजड़ा,आशा राम जोशी, सुधाकर असोपा, ऋषि कुमार व्यास, गौरीशंकर उपाध्याय, मोहित जोशी, इंद्र पुरोहित, राकेश श्रीमाली, मनीष छंगानी, गौरव व्यास सहित अनेक समाजसेवी गण उपस्थित रहे।

Latest articles

Bikaner : जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड को किया पदच्युत, रिकॉर्ड में हेराफेरी और नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने का आरोप

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले की नोखा तहसील की ग्राम पंचायत जसरासर के सरपंच...

Bikaner : चाइनीज मांझे पर नही लग पा रहा अंकुश ! बिजली कर्मचारी आया चपेट में

आपणी हथाई न्यूज,बुधवार की शाम बीकानेर के चौखुटी और ब्रिज पर ऑफिस से अपने...

Bikaner : बीकानेर सेंट्रल जेल में सुरक्षा प्रहरी के पास तलाशी के दौरान मिला ये सामान

आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार को बीकानेर केंद्रीय कारागाह में तलाशी के दौरान जेल बन्दियों...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

More News Updates !

Bikaner : जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड को किया पदच्युत, रिकॉर्ड में हेराफेरी और नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने का आरोप

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले की नोखा तहसील की ग्राम पंचायत जसरासर के सरपंच...

Bikaner : चाइनीज मांझे पर नही लग पा रहा अंकुश ! बिजली कर्मचारी आया चपेट में

आपणी हथाई न्यूज,बुधवार की शाम बीकानेर के चौखुटी और ब्रिज पर ऑफिस से अपने...