
आपणी हथाई न्यूज, सन्नी देओल की एक हफ्ते पहले रिलीज हुई फ़िल्म “जाट ” को बॉक्स ऑफिस पर ठीक -ठाक रेस्पॉन्स मिला है, फ़िल्म अब तक करीब 70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। कहा जा रहा है कि जाट के लिए सन्नी देओल को 50 करोड़ रुपए की फीस दी गई है, जबकि 500 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने वाली गदर 2 के लिए सन्नी देओल को महज 8 करोड़ रुपए मिले थे, गदर 2 सिर्फ 50 करोड़ के टाइट बजट में बनी थी।
अब जाट की सफलता से उत्साहित होकर सन्नी देओल ने जाट 2 की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है,इस फ़िल्म को भी सन्नी जाट के ही निर्माता -निर्देशक के साथ बनाएंगे।
जाट के बाद सन्नी की लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और बाप जैसी फ़िल्में रिलीज होगी।
मनोज रतन व्यास

