
आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता कार्तिक आर्यन दिग्गज फ़िल्म निर्माता करण जौहर के इन दिनों फेवरेट बन गए है। कभी दोस्ताना फ़िल्म के सीक्वल में हुए विवाद के कारण करण और कार्तिक में अनबन हो गई थी और करण ने कार्तिक आर्यन को फ़िल्म से निकाल दिया था, अब कार्तिक की बढ़ती लोकप्रियता के कारण करण कार्तिक को एक के बाद एक फ़िल्में ऑफर कर रहें है।
कार्तिक आर्यन इन दिनों करण जौहर की एक फ़िल्म की शूटिंग पहले ही शुरू कर चुके है और अब करण जौहर ने कार्तिक को एक साथ तीन फ़िल्में ऑफर कर दी है। करण इन फिल्मों को तीन पार्ट में बनाएंगे और करण के साथ इन फिल्मों को निर्माता महावीर जैन भी सहयोग करेंगे।


कॉमेडी जॉनर की इन तीन फिल्मों को फुकरे फ़िल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा बनाएंगे। कार्तिक करण की चार फिल्मों के अलावा टी सीरीज की तीन फिल्मों की शूटिंग आने वाले समय में करेंगे। इन दिनों कार्तिक सिक्किम में टी सीरीज की अनाम फ़िल्म की शूटिंग अभिनेत्री श्रीलीला के साथ कर रहें है, इस फ़िल्म को निर्देशक अनुराग बसु बना रहें है।
मनोज रतन व्यास