
आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फ़िल्म “केसरी 2” के प्रचार में लगे है। मीडिया से संवाद करते वक़्त अक्षय कुमार ने बड़ी गंभीरता और इज्जत देते हुए जया बच्चन के उस स्टेटमेंट से किनारा कर लिया जो उन्होंने अक्षय की फ़िल्म “टॉयलेट एक प्रेम कथा ” को लेकर की थी।
सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने हाल ही में अक्षय की सुपर हिट फ़िल्म ” टॉयलेट… ” के बारे में कहा था कि ऐसे नाम से क्या कोई फ़िल्म बनता है? कौन देखता होगा इन फ्लॉप फिल्मों को, मुझे तो बिल्कुल टॉयलेट नाम वाली पसंद नहीं आई।इसी टिप्पणी पर अक्षय ने कहा कि अगर जया जी ने ऐसा कुछ कहा तो वो ही जाने,मैं इस बारे में क्या ही कह सकता हूं।


मनोज रतन व्यास