
आपणी हथाई न्यूज, कल देर रात इंडियन आयडल सीजन 15th के ग्रैंड फिनाले में मानसी घोष को विजेता घोषित किया गया।
मानसी घोष को विजेता ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया गया। कल फाइनल एपिसोड में जज श्रेया घोषाल, विशाल डडलानी, रैपर बादशाह के साथ शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और मीका सिंह भी नजर आए। शो को हमेशा की तरह आदित्य नारायण ने होस्ट किया।
मानसी घोष ने आखिरी सिंगिंग राउंड में शुभाजीत और स्नेहा को हराया। ईनाम के पैसो के यूज पर मानसी ने कहा कि एक कार लुंगी और बाकी बचे धन से इंडिपेंडेट म्यूजिक बनाने पर खर्च करेगी।
मनोज रतन व्यास