
आपणी हथाई न्यूज, ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की नई फ़िल्म सिकंदर ने रिलीज के दो दिनों के भीतर ही 66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और आज मंगलवार को फ़िल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। तीन दिनों में 100 करोड़ प्लस के बिजनेस के बावजूद सलमान खान की यह फ़िल्म भी सलमान खान के अरमानों पर पानी फेर सकती है क्योंकि फ़िल्म का कंटेंट, फ़िल्म का संगीत और सलमान खान की स्लो बॉडी लैंग्वेज दर्शकों को नहीं भा रही है।
अधिकतर फ़िल्म समीक्षको ने फ़िल्म की आलोचना ही की है और कहा है कि 60 साल के सलमान को शाहरुख़ खान की तरह ब्रेक लेकर अच्छी कहानी लेकर दर्शकों के बीच आना चाहिए, फैन्स भी सलमान को अपनी फिटनेस पर काम करने की सलाह दे रहें है। पिछले 5 सालों में सलमान की कोई भी फ़िल्म उनके स्टारडम के अनुरूप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं कर पाई है।


सिकंदर का बजट ही 200 करोड़ है और फ़िल्म 200 से 250 करोड़ का अधिकतम बिजनेस करती दिख रही है, इस लिहाज से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तो फ़िल्म की लागत ही नहीं निकल पाएगी। ओटीटी और टीवी राइट्स से फ़िल्म घाटे में तो नहीं रहेगी, लेकिन सलमान का पहली 500 करोड़ प्लस बिजनेस करने वाली फ़िल्म देने का सपना सिकंदर के साथ भी अधूरा ही रहेगा।
मनोज रतन व्यास