
आपणी हथाई न्यूज, देश की राजनीति में बेहद चर्चित और विवादित रहा शाह बानो केस अब 40 साल बाद फिल्मी पर्दे पर दिखाई देगा। फ़िल्म में मुख्य किरदार यामी गौतम और इमरान हाशमी निभाएंगे। शाह बानो केस फ़िल्म को निर्देशक सुपर्ण वर्मा बना रहें है।
शाह बानो केस 1978 में चर्चा में आया था, जब एक 62 साल की 5 बच्चों की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति द्वारा दिए तीन तलाक के विरुद्ध देश की सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, शाह बानो ने अपने पति मोहम्मद अहमद खान से गुजारा भत्ता मांगा था और फैसला देश की सुप्रीम कोर्ट ने 1985 में शाह बानो के पक्ष में सुनाया था।सुप्रीम कोर्ट ने सेक्शन 125 के तहत निर्णय दिया था कि धर्म भले ही कोई भी हो, लेकिन तलाक शुदा महिला मेंटिनेन्स खर्च तो मिलना ही चाहिए।


सुप्रीम कोर्ट के फैसले का देश के मुस्लिम समाज ने विरोध किया और दबाव में तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने 1986 सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ओवर रूल कर मुस्लिम वूमन प्रोटेक्शन एक्ट 1986 संसद से पारित करा दिया और फिर बाद में मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून के विरोध में नया बिल संसद में पास करवा दिया और इसी कहानी पर यामी गौतम आर्टिकल 370 के बाद नई फ़िल्म बना रही है।
मनोज रतन व्यास