
आपणी हथाई न्यूज, लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से परेशान होकर सुपर स्टार सलमान खान 9 साल बाद फिर से सिल्वर स्क्र्रीन पर बजरंग बली के भक्त बन कर आने की तैयारी कर रहें है।
सिकंदर की औसत सफलता के बाद सलमान खान लेखक विजेंद्र प्रसाद से मिले है और सलमान ने प्रसाद को बजरंगी भाई जान पार्ट 2 पर काम करने की गुजारिश की है। फ़िल्म को पार्ट वन के ही निर्देशक कबीर खान निर्देशित कर सकते है। बजरंगी भाई जान में सलमान ने पवन की भूमिका निभाई थी, जो हनुमान जी का परम भक्त होता है।बजरंगी भाई जान ने 2015 में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।


सलमान ने जिन विजेंद्र प्रसाद से बात की है उन्होंने हाल के वर्षो में बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में लिखी है। प्रसाद ने ही बाहुबली पार्ट वन और टू और RRR जैसी फ़िल्में लिखी है। प्रसाद भारत के नंबर वन फ़िल्म निर्देशक एस एस राजामौली के पिता है। प्रसाद की कहानी पर राजामौली इन दिनों महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ 1000 करोड़ के बजट में फ़िल्म बना रहें है।
मनोज रतन व्यास