
आपणी हथाई न्यूज, बीते एक महीने से देशभर में गोल्ड अपनी कीमत को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है जहां एक ओर सोने की कीमत में कटौती होने की खबर देश भर में चली वही आज सोने के दाम ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।आज यानी, मंगलवार 22 अप्रैल को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम पहली बार 1 लाख रुपए पर पहुंच गया है वहीं चांदी की कीमत 342 रुपए गिरकर 95,900 रुपए प्रति किलो हो गई है। चांदी ने 28 मार्च को 1,00,934 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
जानकार लोगों का मानना है कि सोने के बढ़ते भाव के पीछे अमेरिका द्वारा बनाई गई टेरिफ पॉलिसी के चलते ट्रेड वर का खतरा बन गया है जिसका असर गोल्ड कारोबार पर पड़ेगा, इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना भी सोने की कीमतों पर असर डाल रहा है। 2025 में महज 111 दिनों मे सोना 23,838 रुपए महंगा हो गया।

