
आपणी हथाई न्यूज, एक न्यूज चैनल एंकर को बिजनेस जगत के किसी बड़े CEO की तरह मोटा सालना पैकेज मिलने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एंकर का नाम सुधीर चौधरी है, जिन्होंने हाल ही में आज तक (इंडिया टुडे ग्रुप ) को छोड़ने का सार्वजनिक ऐलान किया है।
पुष्ट खबरों की माने तो सुधीर ने प्रसार भारती(दूरदर्शन ) के साथ सालना 15 करोड़ रुपए की डील रात को नौ बजे एक प्राइम टाइम शो करने की है।दूरदर्शन सरकारी न्यूज चैनल है और सुधीर चौधरी को बीजेपी समर्थक पत्रकार माना जाता है।
सुधीर आज तक पर अब तक रात नौ बजे “ब्लैक एंड वाइट ” शो किया करते थे, उससे पहले बरसों तक जी मीडिया से जुड़े रहें थे। जी न्यूज पर सुधीर रात नौ बजे DNA शो किया करते थे।
ऐसा कहा जा रहा है कि सालना 15 करोड़ रुपए अब तक किसी पत्रकार को भारत के विभिन्न मीडिया हाऊस ने आज तक किसी एंकर को नहीं दिए है, सालना 15 करोड़ का पैकेज पाकर सुधीर चौधरी ने टीवी न्यूज मीडिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
मनोज रतन व्यास

