
आपणी हथाई न्यूज, सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय UPSC कोचिंग गुरु डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक बड़ी बिजनेस डील करने वाले है। डॉ विकास देश की नामी IAS कोचिंग संस्थान दृष्टि IAS के फाउंडर है।
खबर मिल रही है डॉ विकास अपनी कोचिंग संस्थान को फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान को बेचने वाले है। दृष्टि IAS ने पिछले वर्ष 405 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त किया था और डॉ दिव्यकीर्ति की संस्थान को नेट 90 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था।


फिजिक्स वाला के प्रबंधक अलख पांडे है,अलख पांडे और डॉ विकास के बीच डील करीब 3000 करोड़ के बीच हो सकती है।फिजिक्स वाला का मार्केट कैप 41 हजार करोड़ के करीब है, कम्पनी जल्द 4100 करोड़ का आईपीओ लाने वाली है।
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म 12th फेल में अभिनय और लेखन में अपनी भूमिका निभाई थी। डॉ विकास फ़िल्म मेकर बनाना चाहते है, ऐसा उन्होंने स्वयं कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है। 3000 करोड़ की डील के बाद डॉ विकास कोचिंग देना जारी रखेंगे या बॉलीवुड में नई पारी शुरू करेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
मनोज रतन व्यास