
आपणी हथाई न्यूज, पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के साथ निकट भविष्य में क्रिकेट के मैदान में भी खेलना नहीं चाहता है, यूं भी भारत और पाकिस्तान के बीच बायलेटरल सीरीज नहीं होती है और अब BCCI पाकिस्तान के साथ ICC इवेंट्स में भी खेलना नहीं चाहता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार BCCI ने ICC से अनुरोध किया है कि आगामी ICC इवेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखा जाए। अगर नेक्स्ट राउंड में सेमीफाइनल -फाइनल में पाकिस्तान आता है तो रूल के मुताबिक भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा, अन्यथा यूं लीग फेज़ में पाकिस्तान -भारत का मैच निकट भविष्य में शेड्यूल न किया जाए।
ICC की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद BCCI औपचारिक ऐलान इस विषय पर करेगा।
मनोज रतन व्यास

