
आपणी हथाई न्यूज, पाकिस्तानी क्रिकेट के बुरे दिन खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है, पहले पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी का होस्ट होकर भी पहले ही राउंड में बाहर हो गया और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड की B टीम ने वन डे और टी टवेंटी सीरीज में वाइट वाश कर दिया।
करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई है, पाकिस्तान क्रिकेटर खुशदिल शाह 5 अप्रैल के आखिरी वन डे मैच की समाप्ति के बाद दर्शकों से भिड़ गए और उनके साथ कथित तौर पर गाली -गलौच और हाथापाई की।


इस पूरी शर्मनाक घटना पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि कुछ अफगानिस्तान के दर्शक लगातार पाकिस्तान और टीम के खिलाड़ियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहें थे, इसलिए यह घटना हुई, दो विदेशी अफगानिस्तान के दर्शकों को मैदान से फिर बाहर निकाल दिया गया।
मनोज रतन व्यास