
आपणी हथाई न्यूज, परसों आईपीएल 18 के हैदराबाद और पंजाब के मैच में लगभग 500 रन बने, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए वही जवाब में हैदराबाद ने 19 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
परसों मैच के हीरो रहें युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा, हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक ने 55 गेंदों पर 141 रन बनाए।
परसों भले ही पंजाब हार गया लेकिन पंजाब की को -ऑनर अभिनेत्री प्रिटी जिंटा अभिषेक की पारी देख उनकी जबरदस्त फैन बन गई। प्रिटी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज की रात के हीरो अभिषेक शर्मा रहें। प्रिटी ने कहा कि अभिषेक में क्या गजब की प्रतिभा है और क्या कल पारी खेली।


प्रिटी ने कहा कि हमारे लिए आज की रात भले ही भूलने वाली रही,लेकिन फिर भी हैदराबाद को बधाई और कहा कि अभी तो टूर्नामेंट के शुरू के दिन है, लेकिन ऐसे मैच कभी नहीं भुलाए जा सकते है।
मनोज रतन व्यास