
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में खाजूवाला के चक 24 KYD के एक खेत में आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 24 KYD के किसान सुखदेव सिंह के खेत में आग लगने से 3 बीघा सरसों की फसल जलकर राख हो गई। अचानक खेत में लगी आग पर आस-पास के किसानों ने टैंकरों की सहायता से काबू पाया। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका फिलहाल पता नहीं लग पाया है लेकिन आग लगने से किसान को काफ़ी नुक़सान हुआ है।