
आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में स्थित ऋतुराज होटल में रात करीब 8:15 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है वही 7 लोगो को बचा लिया गया। कुछेक ने बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि बचाव दलों ने कमरों और छत से भी लोगों को निकाला। बरहाल देर रात फायर ब्रिगेड की टीम नर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। आग लगने के कारण अब भी स्पष्ट नही हो पाए है। राहत कार्य अब भी जारी है। घटना के बाद बीजेपी , कांग्रेस ने घटना पर दुख जताया है।