
आपणी हथाई न्यूज, देश के आम आदमी को आगामी दिनों में महंगाई से थोड़ी और राहत मिल सकती है। पिछले एक हफ्ते में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 12 फीसदी तक गिर चुकी है। क्रूड ऑयल की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल से घट कर 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ चुकी है।
भारत सरकार समेत दुनिया भर की सरकारों के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ़ नीति से निपटने की बड़ी चुनौती है, इसलिए भारत सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ की स्पीड को बरकरार रखने के लिए तेल कम्पनियो से पेट्रोल और डीजल के भाव कम करने को कह सकती है। इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव है, उस लिहाज से भी पेट्रोल -डीजल के दामों में कटौती की जा सकती है।
मनोज रतन व्यास

