पॉलिटिक्स: पश्चिम विधायक”भाई साहब” की छवि धूमिल करने का आरोप, किराडू ने की गिरफ्तारी की मांग : पढें पूरी खबर

आपणी हथाई न्यूज, शहर में पिछले दिनों इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में हुई डेढ़ करोड़ की लूट में भले ही पुलिस ने अपना काम कर दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला अब भी सुर्खियों में हैं।  इसी लूट की वारदात के बाद पिछले दो पांच दिनों से सोशल मीडिया की एक पोस्ट से भाजपा नेता गुस्साए हुए है। इसी मामलें को लेकर बुधवार को भाजपा नेता राजकुमार किराडू नयाशहर थाने पहुंचे और ने एक सोशल मीडिया पर बनी वार्ड पार्षद बीकानेर नाम की आईडी के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में शिकायत दी है।

 

 

किराडू ने बताया कि इस आईडी के माध्यम से वर्तमान में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस से मांग की है कि इस आईडी के माध्यम से की गयी पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे चलाने करने वाले को गिरफ्तार किया जाए।

 

दरअसल वार्ड पार्षद बीकानेर की आईडी से एक पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा गया था कि भाई साहब के राज में 1 करोड़ 45 लाख का गबन। इसी को लेकर अब इसी को लेकर अब भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने आपति जताते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की है। इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि ऐसी पोस्ट को लेकर भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने शिकायत दी है। जिस पर जांच की जा रही है। वहीं किराडू ने कहा कि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

राजकुमार किराडू ने बताया कि यह कार्य न केवल एक जनप्रतिनिधि की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है, बल्कि समाज में भ्रम और असंतोष फैलाने की साजिश भी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उक्त फर्जी फेसबुक आईडी की जाँच की जाए, इसके पीछे के व्यक्ति की पहचान कर उस पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही, इस प्रकार की अन्य फर्जी आईडी की भी पड़ताल की जाए और आपत्तिजनक पोस्ट्स को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

इस अवसर पर हर्षवर्धन जोशी , राजा किराडू,प्रकाश व्यास, सरजू नारायण पुरोहित, गिरधर जोशी, विजय सिंह सिकराली, जितेन्द्र पारीक , त्रिलोक नारायण पुरोहित, वीरेंद्र जोशी, राम चंद्र खिलेरी, भिया राम जोशी, ललित व्यास किशन किराडू भी उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुट होकर इस कृत्य की निंदा की और दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की।

Latest articles

राजस्थान जॉब : परसों चपरासी भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख, युवाओं ने इस वजह से आवेदन तिथि आगे बढ़ाने की मांग

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की हालिया वर्षो की सबसे बड़ी भर्ती चतुर्थ श्रेणी भर्ती...

Bikaner: चाइनीज मांझा सहित इन मांझो को लेकर  जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

आपणी हथाई न्यूज,जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने भारतीय नागरिक सुरक्षा...

Bikaner : भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में विधायक व्यास की अध्यक्षता में RMRS की बैठक आयोजित, जल्द होंगें विकास के कार्य

आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को विधायक बीकानेर (पश्चिम)  जेठानन्द व्यास की अध्यक्षता में शहरी...

Bikaner: देशनोक सड़क हादसा संघर्ष समिति ने सोमवार को बीकानेर बंद करने का किया आह्वान

आपणी हथाई न्यूज, देशनोक सड़क हादसा संघर्ष समिति द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय के...

More News Updates !

राजस्थान जॉब : परसों चपरासी भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख, युवाओं ने इस वजह से आवेदन तिथि आगे बढ़ाने की मांग

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की हालिया वर्षो की सबसे बड़ी भर्ती चतुर्थ श्रेणी भर्ती...

Bikaner: चाइनीज मांझा सहित इन मांझो को लेकर  जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

आपणी हथाई न्यूज,जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने भारतीय नागरिक सुरक्षा...