
आपणी हथाई न्यूज,2014 से लेकर 2024 तक भारत सरकार में विभिन्न पदों पर केबिनेट मंत्री रही स्मृति ईरानी जल्द एक्टिंग की दुनिया में लौट सकती है। बॉलीवुड सूत्र इंगित कर रहें है निर्माता एकता कपूर फिर से अपना लोकप्रिय टी वी शो “क्योंकि सास भी कभी बहु थी….” का नया सीजन लाने की तैयारी कर रही है। फिर से टीवी पर स्मृति के साथ एक्टर अमर उपाध्याय नजर आएंगे।
स्मृति और एकता इन दिनों इसी प्रोजेक्ट पर लगे हुए है, जून 2025 में एकता कपूर शो को रि लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है। ध्यान रहें स्मृति ईरानी पिछले एक दशक से ज्यादा समय से अभिनय से दूर है। स्मृति पिछले साल अमेठी लोक सभा चुनाव हार गई थी जबकि 2019 में राहुल गांधी को हरा कर भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार होने में लगी थी लेकिन अब समय बदल गया है।


स्मृति अब न तो सांसद है और न उनके पास भाजपा की कोई बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए राजनीति में साइडलाइन होते देख कर स्मृति फिर से तुलसी के आयकॉनिक किरदार में फिर से छोटे पर्दे पर नजर आ सकती है।
मनोज रतन व्यास