
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान का आवासन मंडल (हाउंसिंग बोर्ड ) जल्द आम नागरिकों के लिए प्राइवेट बिल्डर्स की तरह लग्जरी फ्लैट मुहैया कराएगा।जयपुर और राज्य के दूसरे शहरों में आगामी कुछ महीनो में ये योजना लॉन्च की जाएगी।
राजस्थान सरकार की यह योजना मिडिल क्लास के लिए बड़ी सौगात होगी। सरकारी फ्लैट में लोगों को स्वीमिंग पूल तक मिलेगा।
इसके अलावा इन फ्लैट्स में ग्रीन एरिया,पावर बैक अप,वाटर हार्वेस्टिंग,क्लब हाऊस,फायर फाइटिंग सिस्टम,भुकम्प रोधी निर्माण और 24 घंटे बिजली -पानी की सुविधा मिलेगी।
आवासन मंडल जल्द इस योजना को लॉन्च करेगा, प्राइवेट बिल्डर्स से ये फ्लैट काफी सस्ते होंगे और इन्हे लॉटरी सिस्टम के माध्यम से हासिल किया जा सकेगा।
मनोज रतन व्यास

