
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी का आलम ये है कि कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया हैं।मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी देखने कक मिल सकती है। मौसम की तल्खी के चलते राजस्थान के 22 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है।
बाड़मेर,जैसलमेर,बीकानेर जिलों में हीटवेव दर्ज की गई है। हीट वेव कसर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर जोधपुर उदयपुर कोटा और जयपुर संभाग के क्षेत्र में रहने की संभावना है इस दौरान जोधपुर कोटा संभाग में भी कहीं-कहीं तेज हित में दर्ज होगी आगामी तीन-चार दिनों में राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग के अनुसार शुष्क मौसम के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है । वहीं 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होने के चलते पश्चिमी व उत्तरी भागों में बूंदाबांदी के साथ बारे में गिरावट दर्ज हो सकती है।

