
आपणी हथाई न्यूज , राजस्थान के लगभग सभी जिलों में मौसम का मिजाज तल्ख होता जा रहा है। भीषण गर्मी के बीच अब मौसम विभाग ने कई जिलों में एक मई से आंधी व बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार को 16 जिलों में आंधी व बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।


इसके अलावा प्रदेश में आज चार जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर व जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।