
Bikaner: संत शिरोमणि श्री पीपा जी महाराज की 702वीं जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
बीकानेर, 20 अप्रैल 2025:
संत शिरोमणि श्री पीपा जी महाराज की 702 वीं जयंती के पावन अवसर पर, स्वर्गीय श्री गणेश जी चौहान की स्मृति में 11वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 20 अप्रैल 2025, रविवार को श्री पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित होगा।


इस रक्तदान शिविर के पोस्टर का विधिवत विमोचन बीकानेर के माननीय विधायक श्री जेठानंद जी व्यास और हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष कैलाश भार्गव बीकानेर महानगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “रक्तदान जैसे पुण्य कार्य को संत पीपा जी महाराज की जयंती से जोड़कर एक प्रेरणादायक पहल की गई है। यह समाज को सेवा व समर्पण की भावना सिखाता है।”
अध्यक्ष शिव सोलंकी ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है। शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों समय पर रक्त उपलब्ध कराना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है।