
आपणी हथाई न्यूज,डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी बीकानेर कें गेंदबाज नीतेश पुरोहित को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स में नेट बॉलर के रूप मे 5 मैचों के लिए चयन किया गया है।आपको बता दे कि पिछले दो सालों से नेट बॉलर के रूप मे राजस्थान रॉयल्स टीम को अभ्यास करवाने के लिए चयन हो रहा है। नितेश ने इस उपलब्धि का हासिल का श्रेय एकेडमी के सभी कोच व यश जोशी को दिया हैं।