
आपणी हथाई न्यूज, आज देश की लोक सभा में मोदी सरकार वक्फ बिल पेश करेगी। मोदी सरकार 3.0 में भले मोदी सरकार के पास बहुमत से 32 सीट कम है लेकिन मोदी वक्फ बिल लाकर यह जाहिर कर रहें है कि भले ही मौजूदा सरकार के पास स्पष्ट बहुमत न हो लेकिन सरकार कड़े फैसले लेने से पीछे हटने वाली नहीं है।
वक्फ बिल का कांग्रेस समेत देश का समस्त विपक्ष विरोध कर रहा है लेकिन मोदी ने चन्द्रबाबू नायडू की TDP और नीतीश कुमार की JDU को वक्फ बिल के पक्ष में वोट करने के लिए मना लिया है।


मोदी इससे पूर्व भी धारा 370, ट्रिपल तलाक, CAA-NRC, महिला आरक्षण जैसे अनेक बिल लाकर देश और विरोधियों को पहले भी चौंका चुके है। बिल पेश करने की कार्रवाई आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
मनोज रतन व्यास