
आपणी हथाई न्यूज, कल रात करीब 2 बजे लोकसभा में वोटिंग के बाद मोदी सरकार आखिरकार वक्फ संशोधन बिल पास कराने में सफल हो गई। बिल के समर्थन में कुल 288 वोट पड़े और विपक्ष में 232 वोट पड़े। मोदी सरकार वक्फ बिल को जल्द से जल्द कानून में बदलना चाहती है इसलिए ही आज ही वक्फ बिल आज दोपहर 1 बजे देश के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजीजू राज्य सभा टेबल करेंगे। लोक सभा की तरह राज्य सभा में भाजपा सरकार के पास जरूरी बहुमत है।राज्य सभा में बिल पास करवाने के लिए 119 वोटस चाहिए और सरकार के पास 121 राज्य सभा सांसद है।
मनोज रतन व्यास