
आपणी हथाई न्यूज, कल देर रात को वक्फ संशोधन बिल को मोदी सरकार राज्य सभा में भी पास कराने में सफल हो गई है। वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। बीते बुधवार और कल गुरुवार को मिलाकर संसद के दोनों सदनों लोक सभा और राज्य सभा में वक्फ बिल पर करीब 24 घंटे चर्चा हुई।
अब लोक सभा और राज्य सभा से बिल पास होने के बाद वक्फ बिल को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। प्रेसिडेंट के साइन के बाद वक्फ बिल कानून में तब्दील हो जाएगा।बिल पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है इस बिल से ट्रांसपेसी बढ़ेगी और गरीब मुसलमानो के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी।
मनोज रतन व्यास

