
आपणी हथाई न्यूज, मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटो में अधिकांश भागों में तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.4 डिग्री (सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। दिनांक 5 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से. दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव (ऊष्णलहर) चलने की संभावना है।


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 2-3 अप्रैल को बादल छाए रहने व 3 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 40-50 Kmph दर्ज होने की संभावना है।