
आपणी हथाई न्यूज, देश में वर्तमान हालातो को देखते हुए बीकानेर के डागा चौक में लगभग एक सदी से आयोजित होने वाला नृसिंह महोत्सव मेला स्थगित कर दिया गया है। मंदिर के पुजारी विजय पांडिया ने बताया की इस बार नृसिंह चतुर्दशी के दिन होने वाला मेला मंदिर के अंदर ही आयोजित होगा। पंडित मनोज पांडिया ने बताया कि 11 मई रविवार यानी कल आयोजित होने वाला नृसिंह मेला मंदिर परिसर में ही आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार होगा जब नृसिंह मेला मंदिर परिसर में ही आयोजित होगा, इससे पहले कोरोना काल में भी नृसिंह मेला मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था। मेले का लाइव प्रसारण न्यूज़ पोर्टल आपणी हथाई के फेसबुक पेज और न्यूज वेबसाइट पर किया जाएगा।
लाइव मेला देखने के लिए फेसबुक पेज पर विजिट करें, नीचे दिए लिंक से जुड़े

