
आपणी हथाई न्यूज,अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित की अध्यक्षता में आज दिनांक 04.05.2025 को एनएचएम में कार्यरत कार्मिको की Rajasthan Contractual Hiring to Civil Post Rules 2022 के तहत नियमितिकरण हेतु बैठक आयोजित की गई । जिसमें कैडर वाइज सेवा नियम पूर्ण करवाना,स्क्रीनिंग प्रक्रिया जिनकी पूर्ण हो गई उन्हे नियुक्ति आदेश जारी करना व जिनकी अवधि पूर्ण हो गई उनकी स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही गई।
बीकानेर जिले से हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी जिसमें प्रत्येक जनप्रतिनिधि से मिलकर नियमितिकरण के आदेश जारी करने हेतु मांग रखी जायेगी । यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर एक ही दिन सभी जिलो में आयोजित किया जावेगा । मीटिंग में पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जी उपाध्याय ने एकीकृत महासंघ सदैव संविदा कार्मिकों के साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर नियमितीकरण करवाकर ही सांस लेगा का आह्वान किया। संगठन के दीपक गोदारा, ने कहा कि हमे इस बाबत एकजुट होकर संविदा रूपी इस दंश को समाप्त करना है इसके लिए पूरी टीम तैयार है जो अन्य जिलों मैं वार्ता कर आगे बढ़े। संगठन के ऋषि कल्ला ने कहा कि हमे पूर्व की गलतियों को छोड़कर आगे बढ़ना है व संघर्ष कर सभी को नियमित करवाना है। अरुण बिस्सा ने कहा की महासंघ एकीकृत पर पूर्ण विस्वास है कि वे हमारी नैय्या पर लगाएंगे। बैठक में हरि ओम शंकर आचार्य, रविन्द्र आचार्य, अमित जोशी, बसन्त पुरोहित, मनमोहन व्यास, दाऊदयाल पुरोहित, स्वाति महात्मा, नारायण भादाणी, अश्विनी व्यास, विकास आचार्य इत्यादि मौजूद थे ।

