
आपणी हथाई न्यूज,राजकीय डूँगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि बीकानेर में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक 14 मई से 16 मई 2025 तक आयोजित होगी। ध्यातव्य है कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों के रसायन विज्ञान विषय की दिनांक 12 एवं 13 मई 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई थी जो कि अब क्रमशः 15 एवं 16 मई 2025 को आयोजित होगी जबकि 14 मई 2025 की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। इसी प्रकार बीएससी अंतिम वर्ष ( एनुअल स्कीम) के अंतर्गत नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों के रसायन विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 16 मई से 26 मई 2025 तक आयोजित होगी।