
आपणी हथाई न्यूज, भारत-पाक तनाव के चलते शिक्षा विभाग द्वारा बीकानेर के सभी हॉस्टल खाली करवाए गए हैं और सभी स्टूडेंट्स को उनके अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया है।इस दौरान मूक-बधिर हॉस्टल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कस्तुरबा गांधी स्कूल और विवेकानन्द स्कूल के हॉस्टल भी खाली करवा लिए गए हैं। बीकानेर में स्थित प्रदेश के एकमात्र स्पोर्ट्स स्कूल को भी खाली करवाया गया है।इस स्कूल में राज्य भर के वो स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं, जो किसी न किसी खेल की तैयारी भी कर रहे हैं। सभी छात्रावास व स्पोर्ट्स स्कूल के छात्रों को घर भेज दिया गया है।