
आपणी हथाई न्यूज,दिनांक 18 मई 2025 को विप्र फाउंडेशन जोन-1 बी, बीकानेर द्वारा एक भव्य कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सही विषय चयन एवं उस विषय से संबंधित संभावित रोजगार अवसरों की जानकारी देना था। कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान परशुराम जी के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ, जिसके पश्चात भगवान परशुराम की स्तुति की गई।
कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री भंवर पुरोहित के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी, जिनमें धार्मिक कार्यों से लेकर शिक्षा, व्यापार, तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और इसके माध्यम से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामूहिक विकास संभव है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।con…


कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनके रुचि एवं योग्यता के अनुसार विषय चयन और भविष्य की संभावनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। कला संकाय से नगेंद्र किराडू ने सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों और कला विषयों से संबंधित रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। वाणिज्य संकाय के विशेषज्ञ डूंगर कॉलेज के डीन प्रो. रवि कांत व्यास ने वाणिज्य के विविध क्षेत्रों जैसे CA, MBA, Export-Import, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट इत्यादि में उपलब्ध करियर विकल्पों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि वाणिज्य विषय से भारतीय सेना में भी रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।
साइंस संकाय से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल हर्ष ने MBBS, , B.Sc Agriculture, वेटरनरी साइंस, आयुर्वेद एवं LSI जैसे विषयों में प्रवेश व संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कृषि संकाय में पढ़ने वाली छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रही है। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री जुगल किशोर सेवग ने तकनीकी शिक्षा जैसे ITI, पॉलीटेक्निक, स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी से जुड़े 100 से अधिक डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की संभावनाएं साझा की। उन्होंने बताया कि यह कोर्स कम पढ़े-लिखे विद्यार्थियों के लिए भी रोजगार परक अवसर उपलब्ध करवाते हैं।
राजकीय चिकित्सालय के फार्मासिस्ट श्री अमित व्यास ने पैरामेडिकल क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार विकल्पों जैसे डी. फार्मा, बी. फार्मा, एम. फार्मा, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, नर्सिंग एवं अन्य डिप्लोमा कोर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस के बाद मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में हजारों रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं, विशेष रूप से महिलाओं के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य है।
कार्यक्रम के समापन पर शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक श्री विजय शंकर आचार्य ने सभी विशेषज्ञ वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज में नई चेतना ला सकती है और रोजगार आधारित शिक्षा से समाज संगठित एवं सशक्त बन सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि विप्र फाउंडेशन को इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करने चाहिए ताकि समाज के युवाओं को समय पर दिशा-निर्देश मिल सके।
इस अवसर पर संगठन के अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष श्री धनसुख सारस्वत, प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष, प्रदेश सचिव नारायण पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा आचार्य, नीतू आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, मीनाक्षी कल्ला, कुसुम शर्मा, जिला अध्यक्ष किशन जोशी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य, संगठन महामंत्री अमित व्यास, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, युवा जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा, नवनीत पारीक, युवराज व्यास, श्रीप्रकाश उपाध्याय, सौरभ शर्मा, आशीष शर्मा, गोकुल पारीक, गोपाल पुरोहित, नारायण भादानी और लखन लाल गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यार्थी यदि सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त करें, तो वे न केवल अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं, बल्कि समाज को भी नई दिशा दे सकते हैं।