Bikaner:  शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत  21 खाद्य कारोबारियों पर लगाई 17,38,000 रुपए की शास्ति

आपणी हथाई न्यूज, राज्य सरकार द्वारा संचालित शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार तथा सीएमएचओ बीकानेर डाॅ पुखराज साध के नेतृत्व में जनवरी 2025 से 5 मई 2025 तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा खाद्य पदार्थो में मिलावट के खिलाफ 278 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया व एक्ट के अन्तर्गत कुल 280 नमूने जाॅंच हेतु लिए गए। इनमें से 27 नमूने अमानक स्तर के पाये गए हैं। खाद्य सुरक्षा दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा द्वारा इनसे संबंधित 27 परिवाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।

*इन फर्मों के खाद्य नमूने मिले अमानक*
इन फर्मों के 27 खाद्य नमूने सब स्टैंडर्ड पाए गए और उन्होंने लैब परिणाम के विरुद्ध कोई अपील नहीं की है –
मैसर्स प्रदीप फ्रुट एण्ड वेजिटेबल, मै. महेश भोजनालय, मै. श्री खेतेश्वर जनरल स्टोर, मै. शंकरलाल पानेचा, मै. बोथरा सन्स बोथरा, मै. वरूण लिकर, मै. माजीसा रेस्ट्रो, मै. माजीसा स्वीटस, मै. श्री नाथ जी डेयरी, मै. सागरमल भुजिया वाला-2, मघजी हलवाई स्वीटस, मै. गुरूकृपा किराणा एण्ड जनरल स्टोर, मै. मून होटल, मै. माॅं शांति दूध भण्डार, मै. वेस्टा बीकानेर पैलेस, मै. प्रेम मिष्ठान भण्डार, मै. बीएलएच फूड एण्ड बेवरेजेज, मै. सेठिया स्वीट प्रोडक्टस, मै. जी.एस. इण्डस्ट्रीज, मै. सुखसिंह राजपुरोहित मावा वाला, मै. गंगा मावा भण्डार, मै. अजय ओम फूड प्रोडक्टस, मै. महेन्द्र मावा भण्डार।

*5 प्रकरणों में लगाई 1 लाख रुपए से ज्यादा की शास्ति*
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि माननीय न्यायालय द्वारा 1 जनवरी 2025 से 05 मई 2025 तक की अवधि में नए पुराने कुल 21 प्रकरणो का निस्तारण कर 17,38,000 रुपए का जुर्माना किया गया तथा 1 लाख रु से अधिक लगाई गई शास्ति वाले प्रतिष्ठान इस प्रकार है-

1. मै. श्री एग्रो इण्डस्ट्रीज, रानी बाजार बीकानेर- 5,00,000 रू.
2. मै. श्री एग्रो इण्डस्ट्रीज, रानी बाजार बीकानेर -5,00,000 रू.
3. मै. विनोद इण्डस्ट्रीज, बीकानेर – 3,00,000 रू.
4. मै. सोलंकी पनीर उद्योग रानी बाजार बीकानेर – 1,00,000 रू.
5. मै. रणजीत मावा भण्डार रोशनी घर चैराहा – -1,00,000 रू.

 

Latest articles

Bikaner: मीडिया कर्मियों से हुई बदसलूकी मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने आईजी से की मुलाकात, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की रखी मांग

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा...

Bikaner: एक ही परिवार के पांच सदस्य बने फूड प्वाइजनिंग का शिकार

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में एक पूरा परिवार फूड पॉइजनिंग का...

धर्मधारा : निःशुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर का 28 मई से, बैनर का हुआ विमोचन आयोजन

आपणी हथाई न्यूज, सनातन धर्म साधना पीठ की ओर से आगामी 28 मई से...

राजस्थान : पीएम मोदी की Bikaner यात्रा से राजस्थान में सौगातों की बारिश, क्या-क्या मिला राजस्थान को ? पढ़े पूरी खबर

आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित करते...

Accident : बाइक फिसलने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में 6 मई को बाइक...

More News Updates !

Bikaner: मीडिया कर्मियों से हुई बदसलूकी मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने आईजी से की मुलाकात, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की रखी मांग

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा...

Bikaner: एक ही परिवार के पांच सदस्य बने फूड प्वाइजनिंग का शिकार

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में एक पूरा परिवार फूड पॉइजनिंग का...

धर्मधारा : निःशुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर का 28 मई से, बैनर का हुआ विमोचन आयोजन

आपणी हथाई न्यूज, सनातन धर्म साधना पीठ की ओर से आगामी 28 मई से...