
आपणी हथाई न्यूज,पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिए गए 9 लक्ष्यों की सूची-1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके


3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज़ सैयदना बिलाल
जानकारी के अनुसार भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद बहावलपुर में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार भारत द्वारा आज की गई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देशभर की उड़ानों पर असर पड़ा है। श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर एयरपोर्ट्स हैं जहां से फिलहाल उड़ाने रद्द की गई है। यह पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हवाई अड्डे हैं।