

आपणी हथाई न्यूज, मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री तथा हीटवेव/ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन के साथ आंधी 40-50 Kmph व हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटो में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 21-23 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री तथा हीटवेव/तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं 30-40 Kmph चलने की संभावना है। Con…


उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी (40-50Kmph) हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी (Duststorm 40-50 Kmph) दर्ज होने की संभावना है।