
आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार को बीकानेर जिले के नौरंगदेसर रायसर के बीच यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी वाहनों की जांच कर रही थी ,इस दौरान इंटरसेप्टर में तैनात सिपाही अंजनी कुमार सड़क के दूसरी तरफ खड़ा था। तभी पीछे से आई एक बोलेरो गाड़ी ने उसे ज़ोर की टक्कर मार दी और चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया ।
इस दौरान सिपाही अंजनी कुमार के साथ ड्यूटी पर मौजूद जवान उसे लेकर पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार सिपाही अंजनी कुमार के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ यातायात प्रभारी नरेश निर्माण ने बताया कि बोलोरो गाड़ी चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई लेकिन अब तक चालक का पता नहीं चल पाया है।

