

आपणी हथाई न्यूज, बीते 24 घण्टों में भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव में कमी जरूर आई है और दोनों देशों ने कल शाम 5 बजे सीजफायर पर सहमति भी दे दी। बावजूद अब भी राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में 3 दिन हाई अलर्ट और ब्लैकआउट है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर में बाजार खुल गए और सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल है।
बीकानेर में आज भी शाम 7.00 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। वही आज जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं होगा, लेकिन स्कूल-कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी रहेगी। परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित रहेगी।


उधर, युद्ध के हालात को देखते हुए राजस्थान में रद्द की गई 16 ट्रेनों और आंशिक रूप से रद्द 11 ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाली 2 फ्लाइट रद्द हुई है। फिलहाल जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर से फ्लाइट संचालन बंद है।