

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ एक कार्यवाही करते हुए अलग अलग दो थाना क्षेत्रों से 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स मैच में कुछ सटोरिए दांव लगा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरी तरफ डीएसटी और महाजन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में क्रिकेट बुक चला रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल,2 टैबलेट, 5 लैपटॉप सहित लाखों के सट्टे का हिसाब भी बरामद हुआ है।

