
आपणी हथाई न्यूज, जोधपुर के एक मिर्ची कारोबारी ने बीकानेर व्यापारी पर साढ़े 24 लाख की मिर्ची के सौदे के पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार बिकासर नोखा स्थित विनायक ट्रेडर्स का संचालक कुशाल गिरी पुत्र अर्जुन गिरी है ,कुशल गिरि ने मथानिया रीको इंडस्ट्री एरिया स्थित जेएस फूड प्रोडक्ट के संचालक असीम टाक से 24 लाख 42 हजार 393 रुपए में 815 मिर्ची की बोरी का सौदा किया था।
कुशाल गिरी असीम तक को आश्वासन दिया की मिर्ची की डिलीवरी बीकानेर होने पर वह उसकी कीमत का भुगतान कर देगा लेकिन बीकानेर में माल पहुंचाने के बाद भी उसने भुगतान नहीं किया शुरुआती दिनों में उससे संपर्क पर रहा और पैसे चुकाने का आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में उसने भुगतान देने से ही मना कर दिया।


बरहाल इस मामले को लेकर मथानिया थाने में मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 316 (2) और 318 (4) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।