
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें के कितासर भाटियान गांव स्थित रोहिड़ा धाम करणी माता मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है।मन्दिर के पुजारी गोकुलराम नाई ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई को दोपहर पूजा करने के बाद वह घर चला गया और वापस शाम 4.30 आकर देखा तो मन्दिर के ताले टूटे हुए थे अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त हो रखा था। मंदिर में रखें चांदी और सोने के तीन छत्र मन्दिर से चोरी हो रखे थे।