
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में स्नेचिंग की 4 वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार उस्ता बारी निवासी मोहित पुरी पुत्र अशोक पुरी ने पहली घटना पवनपुरी क्षेत्र में पीबीएम अस्पताल के मनोरोग विभाग की चिकित्सा के डॉक्टर खुशी के साथ, वहीं दूसरी घटना गुडविल आई हॉस्पिटल के पास,तीसरी घटना जयपुर रोड़ और चौथी घटना जेल रोड़ पर अंजाम दी ।वही जेल रोड़ पर नीलम सोनी त्यागी वाटिका से अपने भाई के साथ पीहर से आ रही थी इस दौरान आरोपी मोहित ने झप्पटा मारकर उसके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गया।
इस वारदात के बाद CO सीटी श्रवणदास संत ने हेड कॉन्स्टेबल हेतराम को आरोपी को त्वरित पकड़ने के निर्देश दिये। कोटगेट पुलिस ने वारदात स्थलों का जायजा कर टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।


शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि आरोपी मोहित एक दिन में एक ही वारदात को अंजाम देता था और पूरी सतर्कता बरतता था कि पकड़ा न जाये। अपनी महंगी सुजुकी जिक्सर बाइक से एक दिन पहले टशन के साथ रैकी करता और फिर वारदात को अंजाम देता।
बरहाल पुलिस को आरोपी से नीलम सोनी उड़ाए बैग से चांदी और नकदी भी बरामद कर ली है वही डॉ खुशाली का एक सैमसंग फ़ोन जो आरोपी ने फेंक दिया था वह भी बरामद कर लिया हैं। इस पूरे प्रकरण में कॉन्स्टेबल हेतराम बिश्नोई की जांच की अहम भूमिका रही है।