
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मिंगसरिया गांव में एनएसजी कमांडो के घर लाखों की चोरी की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में तैनात एनएसजी दिलीप सिंह के घर देर रात चोरों ने धावा बोलकर उसके गजर से करीब आधा किलो सोना और 4 किलों चांदी सहित 1.30 रुपयो पर हाथ साफ कर गए।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार वारदात के समय कमांडो के घर में उसके पिता ,माता और पत्नी ही थे,जो घर के आंगन में सो रहे थे। इस वारदात में अज्ञात चोर घर की अलमारी से बाजूबंद, हथफूल, आवंला, आड़,झुमके, चैन, ब्रेसलेट, अंगूठियां और 1.30 हजार की चुराकर ले गए। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि अज्ञात चोरों ने अपनी बाइक गांव से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में खड़ी कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर लौट गए।


घटना के बाद गांव के सरपंच, उप सरपंच और पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लिया वही दूसरी तरफ गांव में इस वारदात को लेकर रोष है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।