


आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वी के परिणाम में डागा चौक स्थित ELIXIR INSTITUTE और गिन्नानी स्थित व्यास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो बच्चियों ने अपना परचम लहराकर बीकानेर जिलें का पढ़ाई में मान बढ़ाया है।

एलिक्सिर संस्था की नव्या साँखला ने विज्ञान वर्ग में 98.99% और व्यास पब्लिक की दीपाली शर्मा ने 98.60 विज्ञान वर्ग में प्राप्त कर बीकानेर को राजस्थान स्तर पर गौरवान्वित किया । दीपाली शर्मा और नव्या ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षण संस्था के गुरुजनों के साथ माता-पिता और परिवारजनों को दिया है। आपको बता दे कि दीपाली शर्मा धनराज शर्मा की पुत्री है जो शर्मा एजेंसी चलाते हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर धनराज के साथ उनके पूरे परिवार को गर्व महसूस हो रहा हैं।


