

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें के गजनेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की करंट से मौत का मामला सामने आया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार गजनेर निवासी पूनमचंद कुम्हार ने थाना में हाजिर होकर दी रिपोर्ट के अनुसार 19 मई को उसका छोटा भाई गणेशराम कुम्हार घर में लगी पानी की मोटर को चालू कर रहा था,इस दौरान करंट लगने से वह अचेत हो गया। आनन फानन में गणेशराम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

