
आपणी हथाई न्यूज, भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार हो रहे हमलों से दोनों देशों में संघर्ष भी बढ़ गया है जिसके चलते राजस्थान जो कि पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक है और आसपास लगने वाले भारत सीमा के राजस्थान के कुछ गाँवो और जिलों को अब रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन रेड अलर्ट स्थानों में बीकानेर के नाल गांव को रेड अलर्ट श्रेणी में रखा गया है।
वही दूसरी ओर शुक्रवार की रात लूणकरनसर क्षेत्र के कालू गांव में एक मिसाइलनुमा खोल मिलने से आसपास के ग्रामीण भयभीत हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर इसकी सूचना सेना को भेज दी है। अब विशेषज्ञों की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह खोल आया कहा से है और इसके सोर्सेज क्या है।

