


22 मई 2025,आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के खाजूवाला में स्थित एसडी पीजी कॉलेज के निदेशक दिलीप कुमार डेलू के खिलाफ एसीबी (एन्टी करप्शन ब्यूरो) ने रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार चार माह पहले इस मामलें में डेलू के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसे अब सत्यापन कर मामला दर्ज किया गया है।

परिवादी खाजूवाला 12 केवाईडी निवासी भूपराम कुम्हार ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी कॉलेज में बीए-बीएड चतुर्थ वर्ष की छात्रा है,से परीक्षा फॉर्म में विषय सुधार और इंटरनल परीक्षा में सम्मेलन की अनुमति के बदले देलू ने ₹10000 की रिश्वत की मांग की थी।


शिकायत सही, एसीबी ट्रैप में रही विफल
27 जनवरी को इस मामले में परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी 28 जनवरी को इसका सत्यापन भी हो गया जिसमें शिकायत सही पाई गए साथ और 8 फरवरी को डायरेक्टर को ट्रैक की योजना भी बनाई गई लेकिन इसकी भनक डायरेक्टर को लग गई जिसके चलते कार्रवाई सफल नहीं हो पाए इसके बाद पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा ने रिपोर्ट तैयार कर किसी भी मुख्यालय जयपुर को एक रिपोर्ट भेजिए जिस पर अब किसी भी ने मामला दर्ज कर लिया है।
