
आपणी हथाई न्यूज, देश में इन दिनों आईपीएल मैचों की धूम मची हुई है इस बीच लाखों करोड़ों रुपए का सट्टा भी हो रहा है इस सट्टे की जद में कई युवा भी लाखों कमाने की चाहत में इसकी में फंसे हुए हैं। इसी संदर्भ में बीकानेर की देशनोक पुलिस ने एक कार्यवाही करते हुए आठ लोगों को सट्टा करते गिरफ्तार किया है ।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार देशनोक पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेल रहे सद्दाम हुसैन पुत्र साले मोहम्मद दिल्ली दरवाजा नागौर निवासी, अजहर मिर्जा पुत्र समीर मिर्जा मध्य प्रदेश,मोहम्मद ताहिर पुत्र चांद मोहम्मद देशनोक , बिट्टू पुत्र काबल सिंह नेहरू बस्ती देशनोक ,शिव नायक पुत्र शंकर लाल नायक रामपुरा बस्ती निवासी, अल्ताफ पुत्र बबलू खान नेहरू बस्ती देशनोक और मनोज पुत्र जवरी लाल वाल्मीकि इंदिरा कॉलोनी देशनोक निवासी को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने उनके कब्जे से 9 एंड्रॉइड मोबाइल, दो चार्जर सहित 7400 रुपए भी बरामद किए हैं साथ ही हिसाब किताब की एक कॉपी को भी मौके से जप्त किया गया है।