
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के आरडी 620 में एक किसान की खेत में काम करते समय मौत हो गई।अब तक सामने आई जानकारी देर रात किसान अपने खेत में बुवाई का काम कर रहा था इस दौरान उसका ट्रैक्टर विद्युत पोल से जा टकराया और किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के शव को छतरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाह के आरोप लगाए है और आर्थिक सहायता देने की मांग की है।