
आपणी हथाई न्यूज, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हुए भारत ने अब सीधे एक्शन लेते हुए बीते 48 घण्टों में ही पाकिस्तान के पजामे गीले करवा दिये है। भारत की सेना ने मंगलवार की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जिसके बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ था और उसने बुधवार की देर रात को कई भारत के 15 शहरों में पर हमला करने की असफल कोशिश भी की।
इसके जवाब में फिर भारतीय सेना ने ना केवल पाकिस्तान के लाहौर को धुआं-धुआं किया, बल्कि रावलपिंडी समेत 8 ठिकानों में तबाही मचा दी। फिर भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, अटक, गुजरांवाला, चकवाल, चोर,रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली और कराची में ड्रोन हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने इसकी जानकारी दी भी है । ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान मेड इन चीन एयर डिफेंस सिस्टम यूज करता है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी एयर डिफेंस को ड्रोन हमलों में गंभीर नुकसान पहुंचा है।


वही रावलपिंडी स्टेडियम को भी भारतीय ड्रोन ने तबाह कर दिया है। अब पाकिस्तान में चल रहे पीएसएल टूर्नामेंट को कराची शिफ्ट कर दिया है। हालांकि भारत ने अभी भी ऑपरेेेशन सिंदूर जारी होने की बात कही है।